पन्ना टाइगर रिजर्व में जारी है बाघों की मौत का सिलसिला, एक और बाघिन की मौत

Saturday, Nov 14, 2020-12:24 PM (IST)

पन्ना: पन्ना में दिवाली के दिन टाईगर रिजर्व प्रबंधन के लिए बुरी खबर लेकर आई है। दरअसल किसी अज्ञात वाहन ने पन्ना जिले के अकोला गांव के पास अमन बीट में बाघ की सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है। दरअसल यह वयस्क बाघिन है जिसका गर्भवती भी होना बताया जा रहा है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Panna, Panna Tiger Reserve, Tiger killed

पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। आज फिर पन्ना टाइगर रिजर्व की वयस्क बाघिन की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाघिन की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह बाघिन गर्भवती थी और और अकोला ग्राम के पास के जंगल में ही रह रही थी। अचानक रोड क्रॉस करते हुए किसी अज्ञात वाहन ने इस को जोरदार टक्कर मारी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ नहीं कह सकते, की किस प्रकार मौत हुई होगी। मामले की जांच चल रही है जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Panna, Panna Tiger Reserve, Tiger killed


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News