विजयपुर में हुए उपचुनाव के दौरान विवाद को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा चुनाव आयोग
Wednesday, Nov 13, 2024-05:51 PM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा विधायक संगठन मंत्री भगवान दास सबनानी के साथ भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल विजयपुर की हुई घटना को लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंचा था, भगवान दास सबनानी ने पूरे मामले में बताया कि कांग्रेस को बुधनी और विजयपुर में दिखती हुई हार के कारण बौखलाहट सामने आ रही है। जिस तरह से कांग्रेस ने दोनों उप चुनाव वाली सीटों के आसपास गड़बड़ी और अराजकता फैलाने की कोशिश की है अपने कृत्यों से जिस प्रकार से उन्होंने इन दोनों सीटों पर होने वाले चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है और हमें जो लगातार शिकायतें वहां से मिल रही हैं हमने उसकी लगातार शिकायत जिला अधिकारियों से और संबंधित अधिकारियों से की है।
भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि विजयपुर के बूथ क्रमांक 326 पर वहां के कार्यकर्ताओं की अभद्रता के कारण वहां जो बीएलओ थे कल्याण आदिवासी वह बूथ छोड़कर चले गए विजयपुर के ही बूथ क्रमांक 276 ,277 और 279 पर कांग्रेस फर्जी तरीके से वोट करने की कोशिश कर रही थी और सुबह से ही हमने इसकी शिकायत की थी जबकि यह तीनों बूथ पहले से ही संवेदनशील है बूथ क्रमांक 92 और 93 पर पीठासीन अधिकारी से कांग्रेस कार्यकर्ता गाली गलौज कर रहे थे।