इंदौर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के पार

4/4/2020 10:48:10 AM

इंदौर(गौरव कंछल): कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है। स्वास्थ्य विभाग में ताजा आई जांच रिपोर्ट में 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना के अब तक सामने आए मामले भी बढ़कर 153 हो गए हैं। जिनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है।  

PunjabKesari

 

स्वास्थ विभाग के अनुसार, जिले में कोरोना सक्रमण के मरीजो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। एक मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिव मरीज में 76 मरीजो की हालत स्थिर बनी हुई है। 

आपको बता दें कि अब तक प्रदेश के इंदौर-112 ( जिनमें से 5 की मौत हों चुकी है) जबलपुर-8, भोपाल-8 शिवपुरी-2, ग्वालियर-2मुरैना-12 खरगौन-1(मौत हो चुकी है)उज्जैन 6 ( 6 में से 2 की मौत हों चुकी है)छिंदवाड़ा-2 बेटमा-1 एवं 8 मृत्यु (इंदौर निवासी 5 की मौत इंदौर में , 2 उज्जैन निवासियों की मौत इंदौर में,1 खरगोन निवासी की मौत इंदौर में)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News