शिवराज के मंत्रालय मीटिंग पर कोरोना इफेक्ट, फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल

3/26/2020 3:49:21 PM

भोपाल: वैश्विक बीमारी कोरोना का कहर दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब तक भारत मेें इसके 664 पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं और 11 लोगों की जान जा चुकी हैं। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा और कोरोना वायरस से बचाव की अपील की है जिसका असर सीएम शिवराज की मंत्रालय में हुई बैठक में भी दिखा। यहां सीएम सहित सभी आला अफसर मास्क पहनकर बैठक में आए। इसके साथ ही 3 मीटर की दूरी भी बनाई गई।

PunjabKesari

आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश में अब तक 20 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और कोरोना से संक्रमित उज्जैन की बुजुर्ग महिला की मौत भी हो गई। इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में सत्ता रुढ़ बीजेपी अपने स्तर पर कई कदम उठा रही है। इसके साथ ही कोरोना असर का सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में हुई मंत्रालय की बैठक में भी देखने को मिला। यहां सीएम शिवराज सिंह और आला अफसर चेहरे पर मास्क लगाकर आए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी आला अफसरों की कुर्सियों के बीच 3 मीटर का फासला रखा गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News