MP में अब तक कुल 11742 कोरोना संक्रमित, 8880 ने फाइटरों ने जीती जंग, 504 मरीजों की हो चुकी है मौत

Sunday, Jun 21, 2020-12:33 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार रात प्रदेश में 142 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 11742 हो गई है। वहीं अब तक कुल 8880 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। आपको बता दें कि पिछल 24 घंटे में कुल 6523 सैंपल की जांच में 142 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है वहीं जबकि 6381 की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं प्रदेश में बतक कुल 504 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal, Corona In Madhya Pradesh, CoronaEffect In India, COrona Cirus, Indore, Bhopal, Lockdown

शनिवार को इंदौर में आए 42 मामले..  
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मामले इंदौर से सामने आए हैं। शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 42 नए मरीजों की पुष्टी हुई है जिसके चलते इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4329 हो गया है। इंदौर में अब तक कुल 3185 कुल लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं 947 कोरोना पॉजिटव मरीजों का उपचार शहर के कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।  

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal, Corona In Madhya Pradesh, CoronaEffect In India, COrona Cirus, Indore, Bhopal, Lockdown

भाजपा विधायक भी कोरोना पॉजिटिव...  

इंदौर के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले राजधानी भोपाल से सामने आए हैं। इस लिस्ट में अब भाजपा विधायक का नाम शामिल हो गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक राज्यसभा चुनाव में मतदान करने पहुंचे थे, इससे पहले उन्होंने भाजपा की एक मीटिंग में भी शामिल हुए थे, जिसमें उन्होने मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी।  बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक के अलावा उनकी पत्नी और भाई भी कोरोना संक्रमित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News