MP में बनेगी देश की पहली साइबर तहसील, घर बैठे मिनटों में हो जाएंगे सारे काम

11/23/2021 4:21:36 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में देश का पहला साइबर तहसील बनने जा रहा है। इसके लिए आज शिवराज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। साइबर तहसील बनने से नामांतरण के लिए आवेदन कहीं से भी हो सकेगा। वहीं घर बैठे चंद मिनटों में सारे काम हो सकेंगे। खासकर जिस जमीन में कोई विवाद नहीं होगा उसके लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकोगे। साथ ही ऑनलाइन के जरिए ही आवेदक अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेगा।
 

कैबिनेट में लिए गए यह फैसले
सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए। इनमें 25 नवंबर को आगर में 550 मेगावाट, शाजापुर में 450 मेगावाट, नीमच में 500 मेगावाट के सोलर प्लांट का शिलान्यास करना, 25 नवंबर से राज्य में ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाना आदि शामिल है।

 

 

इसमें स्कूली बच्चों और आम लोगों को जोड़कर बिजली बचाने से जुड़ी जानकारी के बारे में जागरुकता फैलाई जाएगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत राजस्वराज संशोधन अध्यादेश 2021 के तहत पंचायत के जो पूर्व में चुनाव हुए थे, उन्हीं के आधार पर सरपंच, पंच, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के चुनाव कराने का फैसला किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News