नीमच में अचानक कुएं में गिर गया मगरमच्छ, वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा

Wednesday, Feb 12, 2025-11:30 PM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बुधवार सुबह 9 बजे वन विभाग उप वन मण्डल अधिकारी मनासा दशरथ अखंड को ग्राम फोफलिया में इंदर सिंह रावत के कुएं में मगरमच्छ की सूचना मिली। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू टीम मनासा-रामपुरा को मौके के लिए रवाना किया गया। 

PunjabKesariरेस्क्यू टीम ने 11 बजे से 3 बजे तक ऑपरेशन चला कर लगभग 5 फीट लंबे और 55-60 किलो वजनी मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया। मगरमच्छ पूर्णतः स्वस्थ था, जिसे गांधीसागर जलाशय में छोड़ा गया है। रेस्क्यू कार्य में कैलाश चंद्र राठौर, शैलेश शर्मा बीट प्रभारी कुकड़ेश्वर एवं शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेम सिंह गौड़ का विशेष योगदान रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News