दमोह रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में GRP आरक्षक ने यात्रियों पर जमकर भांजी लाठियां

Friday, Feb 28, 2020-06:51 PM (IST)

दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले की रेलवे स्टेशन पर देर रात प्लेटफॉर्म परिसर में सो रहे यात्रियों पर जीआरपी के आरक्षक ने शराब के नशे में जमकर लाठियां भांजी और उत्पात मचाया। रेलवे पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह ट्रेन की सुरक्षा के साथ- साथ आम मुसाफिरों की भी हिफाजत करें, लेकिन देश भक्ति जन सेवा का नारा शायद दमोह जीआरपी पुलिस भूल चुकी है।

PunjabKesari

वहीं यह घटना बीती रात की जब रेलवे स्टेशन परिसर में सो रहे यात्रियों को जीआरपी चौकी में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र सिंह ने शराब के नशे में कई लोगों के साथ जमकर मारपीट की। हद तो तब हो गई जब गहरी नींद में सो रहे वृद्ध लोगों को सोते हुए उठा-उठा कर लाठियों से मारपीट की।

PunjabKesari

वहीं इसका वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है। जब इस संबंध में हमारे संवाददाता इम्तियाज चिश्ती ने आरक्षक को उसी का वीडियो दिखाकर बात की तो पहले तो उसने इनकार कर दिया। बाद में जीआरपी आरक्षक ने इसके बारे में अपनी दलील भी दी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News