उज्जैनवासियों के लिए सुलभ होंगे महाकाल के दर्शन, आधार कार्ड से मंदिर में सीधे मिलेगा प्रवेश

Tuesday, Jul 11, 2023-01:50 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन शहर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर का गेट नंबर 1 के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन मिल सकेंगे। जिससे उन्हें ज्यादा बड़ी लाइनों में भी नहीं लगाना पड़ेगा। इसके लिए उज्जैन के श्रद्धालु अपना आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे।

PunjabKesari

आखिर वह दिन आ ही गया, जिसका उज्जैनवासियों को बेसब्री से इंतजार था। आज से उज्जैनवासी अवन्तिका द्वार पर आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश करेंगे और सुगमता के साथ दर्शन कर पाएंगे।
PunjabKesari

आज से उज्जैनवासियों को बाबा महाकाल के दर्शन सुगमतापूर्वक हो सकें, इसके लिए अवन्तिका द्वार का शुभारंभ महापौर मुकेश टटवाल द्वारा किया गया, जिसका नाम होगा अवंतिका द्वार दिया गया। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि उज्जैन शहर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर का गेट नंबर 1 के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन मिल सकेंगे। जिससे उन्हें ज्यादा बड़ी लाइनों में भी नहीं लगाना पड़ेगा।

PunjabKesari

इसके लिए उज्जैन के श्रद्धालु अपना आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे। एक बार आधार कार्ड लाने पर भक्त का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद दोबारा दर्शन के लिए आधार कार्ड भी नहीं लाना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News