सरगुजा में 2 सप्ताह से गायब युवक का मिला कंकाल, कपड़ों से परिजनों ने की शिनाख्त
Wednesday, May 21, 2025-04:27 PM (IST)

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा के रीरी पहाड़ पर एक कंकाल मिला है। यह कंकाल एक युवक का है जो घर से दो सप्ताह पहले निकला था, लेकिन लौटकर वापस नहीं आया, फॉरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। युवक की मौत कैसे हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
लुण्ड्रा थाना क्षेत्र का यह मामला है यहां पर पहाड़ पर घूमने वाले ग्रामीणों ने कंकाल देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। युवक की पहचान महेश के रूप में हुई है और उसकी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज थी। शव की पहचान के लिए उसका डीएनए टेस्ट भी पुलिस कराएगी।