पन्ना में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत
Saturday, May 17, 2025-03:40 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले के रक्सेहा के समीप आज एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें एक तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंफर बहुत तेज गति से आ रहा था और उसने अचानक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे। जिससे दो लोगो की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने डंफर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गया। इस घटना से इलाके में हडक़ंप के हालात हो गए।