डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत
Saturday, May 10, 2025-10:13 AM (IST)

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर से 28 किलोमीटर दूर मक्सी बायपास पर यात्री बस में डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। बस गहरी खाई में गिर गई थी, इस घटना में बस के ड्राइवर गुलाब और यात्री अमन चौरसिया और डंपर चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।
यह बस कमला ट्रेवल्स की बताई जा रही है, सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, बताया जा रहा है कि तीन लोगों की हालत गंभीर है।
इस बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। मक्सी बायपास के सिरोलिया क्रॉसिंग पर ब्रिज के टर्निंग पॉइंट पर डंपर से बस टकरा गई। बताया जा रहा है की घटना तेज रफ्तार के कारण हुई है। क्रेन की मदद से बस के ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।