सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर ,युवक की मौत

Friday, May 16, 2025-08:47 PM (IST)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, यह घटना सरई थाना क्षेत्र की है। ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में धर्मराज यादव नाम के युवक की मौत हो गई है घटना शुक्रवार की है। 

निवास चौकी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस का कहना है कि धर्मराज अपने गांव सरई जा रहा था तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।

युवक घायल हो गया था तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे, पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और फरार ट्रैक्टर ड्राइवर की पुलिस तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News