जबलपुर में दो ट्रकों में भीषण टक्कर, उड़े परखच्चे, 3 की मौत

Thursday, Jul 03, 2025-07:38 PM (IST)

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नागपुर-मंडला राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ, दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, गौर चौकी क्षेत्र स्थित पीली बिल्डिंग के पास दोपहर के वक्त ट्रक मंडला से नागपुर की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे मिनी ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मृतकों के शव बुरी तरह फंसे मिले, जबकि घायल सड़क किनारे दर्द से तड़प रहे थे।

हादसे के बाद ट्रक और मिनी ट्रक के दोनों ड्राइवर सहित कुल छह लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज भेजा गया। फिलहाल वहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा और गौर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News