सतना में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत
Saturday, Jul 05, 2025-11:27 AM (IST)

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में मझगवां भट्ठा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त जन्मदिन मनाने के बाद बाइक से चित्रकूट के हरदुआ गांव जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया इस हादसे में दीपक ,सोनू और आशु की मौत हो गई है।
सिविल लाइन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और मामला दर्ज कर मामले की जांच पुलिस अभी कर रही है। आपको बता दें कि दीपक पटेल दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है और 4 जुलाई को जन्मदिन मनाने के लिए आया था।
दीपक घर से निकाला और 20 मिनट बाद परिजनों को सूचना मिली कि दीपक की मौत हो गई है, सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है अभी मामले की जांच की जा रही है।