रेस लगा रहे दोस्तों की आपस में टकरा गई बाइक ,एक की मौत
Thursday, Jul 03, 2025-01:56 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बाइक से रेस लगा रहे युवकों की बाइक आपस में टकरा गई, इस हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हैं स्टूडेंट रात में बाइक से घूमने के लिए निकले थे और रेस लगाने लगे और आपस में ही बाइक टकरा गई। इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है, यह घटना मेरोद क्षेत्र की है पुलिस का कहना है कि बुधवार की रात को अशोक अपनी बाइक से निकला था।
उसके साथ गोविंद ,गोकुल और मोतीलाल थे। दो बाइक पर सवार होकर युवक निकले और रेस लगाने लगे अशोक सोलंकी गंभीर रूप से बाइक टकराने के बाद घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
एमवाय अस्पताल में अशोक की मौत हो गई। अशोक बड़वानी का रहने वाला था और इंदौर में 2 साल से रहकर नीट की तैयारी कर रहा था फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।