MP में भीषण सड़क हादसा, तूफान वाहन पेड़ से टकराया, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत
Monday, Jul 07, 2025-10:44 AM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सोमवार को सुबह तूफान वाहन जोरा गांव के पास पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। 15 महिलाएं और बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वाहन में 20 लोग सवार थे सभी लोग अयोध्या से दर्शन कर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे।
सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को ब्यौहारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया है, मृतकों की पहचान गायत्री, मालती और इंदिरा बाई के रूप में हुई है।
पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। ब्यौहारी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।