MP के जंगल में दोस्त के साथ खूनी खेल! एक ने रेता गला, दूसरे ने वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा
Thursday, May 08, 2025-02:28 PM (IST)

रीवा। (गोविंद बघेल): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हत्या की लाइव वारदात सामने आई है। बदमाशों ने युवक से मारपीट कर उसका गला काट दिया। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने घटनास्थल की पहचान कर युवक के शव को बरामद कर लिया है। दिलदहला देने वाली घटना गढ़ थाने के लालगांव चौकी के भोखरी गांव की है। वारदात के बाद फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पिपरा के अभिषेक त्रिपाठी का अपने गांव के ही रजनीश मिश्रा के साथ बुधवार को किसी बात पर विवाद हो गया था।
इस दौरान रजनीश मिश्रा ने अपने साथियों के साथ युवक से जमकर मारपीट की और धारदार हथियार से उसका गला काट दिया। बेखौफ आरोपी सूनसान स्थान पर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए और किसी को पता भी नहीं चला। आरोपियों ने घटना का लाइव वीडियो भी बनाया। शाम को जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को जानकारी हुई।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तत्काल गढ़ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस को करीब डेढ़ से दो घंटे का समय घटनास्थल ढूंढने में लग गया। रात में पुलिस ने युवक का शव भोखरी गांव के सुनसान स्थान से बरामद किया।
आरोपी की तलाश में दबिश
रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना को अंजाम देकर फरार आरोपी रजनीश मिश्रा की तलाश में पुलिस ने बुधवार रात पिपरा सहित अन्य गांवों में दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा है।
वीडियो वायरल करने वालों की तलाश
वीडियो किसके मोबाइल से वायरल हुआ था इसका पुलिस पता लगा रही है। वीडियो कुछ सोशल साइट पर वायरल हुआ था। पुलिस पता लगा रही कि आरोपियों ने आतंक फैलाने के लिए इस तरह का वीडियो बनाकर वायरल किया था या कोई अन्य कारण था इसका खुलासा उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा।