27 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर किया हंगामा

Tuesday, May 13, 2025-08:13 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिला अस्पताल में कथित तौर पर लापरवाही के चलते एक 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ नर्सों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

PunjabKesari

मृतिका राबिया खातून उम्र-27 वर्ष निवासी धरम सागर तालाब के पास के परिजनों का आरोप है कि महिला को मामूली बुखार के चलते जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों और नर्सों ने समय पर उचित इलाज नहीं दिया। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार गुहार लगाई, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया, जिसके कारण उनकी बेटी की जान चली गई।

परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस घटना ने जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है, घटना के बाद परिजन जिला अस्पताल के बाहर शव रखकर हाई वोल्टेज हंगामा करते रहे, और सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News