B.Sc फस्ट ईयर की छात्रा का हॉस्टल में लटकता मिला शव, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Friday, May 02, 2025-03:40 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : भोपाल नाका स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा रक्षा नायक ने संदेहास्पद परिस्थितियों में कॉलेज के छात्रावास में फांसी लगा ली। घटना कल देर रात की बताई जा रही है। सुबह छात्रा का शव अपने हॉस्टल के कमरे में झूलते मिला। छात्रा सीहोर जिले की इछावर तहसील के भगतपुरा गांव की रहने वाली थी। सूचना पर उसके पिता दशरथ सिंह हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने इस घटना पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस मौत के लिए कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।

PunjabKesari

थाना कोतवाली को सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया। इस बीच गुस्साए परिजन शव लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत कलेक्टर से की। एसडीएम तन्मय वर्मा के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News