बिजली के खंभे से करंट लगने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिजनों ने बिजली कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

Wednesday, May 07, 2025-07:01 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में बिजली के खंभे में फैले करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। नाबालिग की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

खंडवा जिले के पीपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम पाडल्या की बताई जा रही है। जहां सुबह 10 बजे ग्राम का 17 वर्षीय विजय पिता भैयालाल बकरी चराने के बाद मोहल्ले में लोहे के खंभे के संपर्क में आ गया। खंभे में करंट दौड़ रहा था जिससे विजय को जोर का झटका लगा। ग्रामीण उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। विजय की मौत के बाद ग्रामीणों ने गुस्सा जाहिर करते हुए बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया।

ग्राम पाडल्या के पूर्व सरपंच शिवलाल ने बताया कि लंबे समय से बिजली कंपनी को शिकायत करते आ रहे कि खंभे में करंट फैल रहा है, उसे दुरुस्त किया जाए लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं। यहां तक कि लाइनमैन भी गांव में बहुत कम आते हैं। आज उनकी लापरवाही के कारण एक मजदूर के घर का चिराग बुझ गया। ऐसे लापरवाह लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News