छतरपुर में नवविवाहित महिला की मौत पर बवाल, मायके पक्ष के लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
Friday, Apr 25, 2025-10:14 AM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में नवविवाहिता 26 साल की प्रीति राजपूत की गुरुवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उसके पति मयंक राजपूत ने एक विवाहित महिला से अफेयर के चलते प्रीति को ज़हर खिलाकर मार डाला। प्रीति की मौत से गुस्साए उसके परिजनों और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच जिला अस्पताल परिसर में जमकर मारपीट हुई और जूते-चप्पल तक चले। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र के ग्राम सिजवाहा निवासी संतोष राजपूत ने अपनी बेटी पूजा राजपूत का विवाह 13 मई 2023 को मिडका, लवकुशनगर निवासी रामेश्वर राजपूत पुत्र मयंक सिंह राजपूत के साथ किया था।
मयंक मेडिकल कारोबारी है और छतरपुर में विश्वनाथ कॉलोनी में पत्नी के साथ रह रहा था। मृतका पूजा राजपूत के जीजा ग्राम खमा निवासी कृष्णा राजपूत ने बताया कि 23 अप्रैल को पूजा ने अपने भाई को फोन कर ले जाने को कहा था।उसके भाई ने 24 अप्रैल को आने को कहा था। भाई ने सुबह 5:30 बजे पूजा को फोन लगाया लेकिन रिसीव नहीं हुआ जिससे वह पूजा को लेने निकल पड़ा तभी सुबह 7 बजे उसके पास मयंक का फोन आ गया कि तुम्हारी बहन ने ज़हर खा लिया है। कृष्णा राजपूत ने बताया कि मयंक शादी के बाद से ही पूजा को परेशान करता था। इसको लेकर पंचायत भी हुई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि मयंक का प्रीति नाम की महिला के साथ अफेयर चल रहा है जो उसकी भाभी लगती है। उन्होंने कहा कि मयंक मेडिकल का काम करता है और उत्तराखंड से दवाएं बनवाता है इसलिए उन्हें पूरी शंका है कि उसने पूजा को ज़हर खिलाकर मार डाला है। नवविवाहिता की मौत और परिजनों के इन गंभीर आरोपों के बाद जिला अस्पताल में माहौल गरमा गया। देखते ही देखते परिजनों और दूसरे पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक आ गई। अस्पताल परिसर में ही दोनों पक्षों के बीच जमकर जूते-चप्पल चले और करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा।