नगरपालिका में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये खा गया सफाई कर्मचारी संघ का अध्यक्ष, गुस्साए लोगों का थाने में हल्ला बोल
Thursday, Jan 08, 2026-05:21 PM (IST)
छतरपुर( राजेश चौरसिया): छतरपुर नगर पालिका में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की वसूली का बड़ा मामला सामने आया है। इस कथित घोटाले को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पैसों के लेन-देन के आरोप लगाए जा रहे हैं। मामले को लेकर भाजपा जिला महामंत्री ने नगर पालिका छतरपुर के CMO पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भर्ती के नाम पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली की गई है, जिसमें गरीब और बेरोजगार युवाओं ने कर्ज लेकर पैसे दिए।

पीड़ितों का आरोप है कि नगर पालिका में स्थायी और संविदा नौकरी दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग किस्तों में हजारों से लेकर लाखों रुपए तक वसूले गए। आरोपियों ने खुद को नगर पालिका से जुड़ा कर्मचारी या प्रभावशाली व्यक्ति बताकर भरोसा दिलाया। नियुक्ति पत्र, जॉइनिंग डेट और विभाग तक तय बताए गए। मेडिकल, फाइल प्रोसेस और ऊपर तक पैसा पहुंचाने के नाम पर रकम ली गई।
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आदित्य वाल्मिकी पर पैसे लेने का आरोप
इस मामले में सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आदित्य वाल्मिकी पर भी पैसे लेने के आरोप लगे हैं, जिसका वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। नौकरी नहीं लगने और टालमटोल के बाद पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ।
सैकड़ों की संख्या में पीड़ित थाने पहुंचे

गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में पीड़ित थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। यह बि कहा कि इस तरह के कई कॉल रिकॉर्ड और लेन-देन के वीडियो उपलब्ध हैं जो आने वाले समय में धीरे-धीरे निकालकर सामने आयेंगे लोगों से और दस्तावेज जानकारी खंगाली जा रही है।
पैसे देने वाले का आरोप है कि उनके बेटे के नौकरी पर नाम पर एक लाख रुपए लिए गए थे जो मैं पहले दे चुका लेकिन अब तक उसकी नौकरी का कोई अता पता नहीं हैं। जब मैं उससे बात की तो उसने ₹100000 की और मांग की। मैंने पैसे देने से मना कर दिया तो आदित्य वाल्मीकि ने कहा की जो कुछ करना है कर लो तुम्हारे पैसे वापस नहीं मिलेंगे मैंने पैसे देते समय सुरक्षा बेटर वीडियो बनवा लिया था जिसे अब जारी किया है।
CMO का क्या कहना है?
वहीं नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी भर्तियां वैधानिक प्रक्रिया से ही होती हैं। मामले में CMO माधुरी शर्मा का कहना है कि नगर पालिका के बाहर किसने किसके नाम के पैसे लिए इस बात की हमें कोई जानकारी नहीं। जिस व्यक्ति ने पैसे लिए हैं या जिसका वीडियो वायरल हुआ है या इस पूरे मामले में उनका और नगर पालिका का दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। वह पुलिस के पास गए हैं तो पुलिस अपना काम करे।

