14 वार्ड पंचों ने पूर्व सरपंच को सिखाया सबक,अविश्वास प्रस्ताव लाया और निर्विरोध चुन ली महिला सरपंच, बजे ढोल नगाड़े
Friday, Jan 09, 2026-10:42 PM (IST)
छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर के राजनगर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सीलौन में पूर्व सरपंच के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद, शुक्रवार को नए सरपंच का चुनाव हुआ। चुनाव में पिंकी रैकवार को निर्विरोध नया सरपंच चुना गया है। इस निर्वाचन के साथ ही पंचायत में लंबे समय से चल रही खींचतान और प्रशासनिक गतिरोध समाप्त होने की उम्मीद है।
पिंकी रैकवार को निर्विरोध नया सरपंच चुना गया

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सीलौन के विकास कार्यों की स्थिति को लेकर वार्ड पंचों में लंबे समय से असंतोष व्याप्त था। सदस्यों का आरोप था कि पूर्व सरपंच सोना रैकवार द्वारा गांव के विकास में रुचि नहीं ली जा रही है, जिसके कारण मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों तक नहीं पहुँच पा रही थीं। इसी को आधार बनाकर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
शुक्रवार को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वार्ड क्रमांक 14 के सदस्यों की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी रामकिशुन पटेल (पंचायत समन्वयक अधिकारी) ने कार्यवाही संपन्न कराई। बैठक में सदस्य प्रभु दयाल यादव ने सरपंच पद के लिए पिंकी रैकवार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी 14 वार्ड सदस्यों ने अपनी सर्वसम्मति देते हुए मतदान किया। किसी अन्य दावेदार के सामने न आने पर पिंकी रैकवार को निर्विरोध सरपंच निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
नवनिर्वाचित सरपंच की घोषणा होते ही ग्राम पंचायत भवन में जश्न का माहौल छा गया। वार्ड सदस्यों और ग्रामीणों ने गाजे-बाजे और पुष्पमालाओं के साथ नई सरपंच का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम सचिव, रोजगार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। नवनियुक्त सरपंच पिंकी रैकवार ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि वे सभी वार्ड सदस्यों को साथ लेकर गांव के रुके हुए विकास कार्यों को गति देंगी। इस निर्वाचन के बाद ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि अब पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता आएगी और सिलोन गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी।

