खेत पर मोटर में तार जोड़ रहे युवक को लगा करंट, हुई मौत
Wednesday, May 07, 2025-09:55 PM (IST)

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवक को करंट लग गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना बुधवार की है, अंबाह में अपने खेत में युवक मोटर में बिजली का तार लगा रहा था। तभी अचानक उसे करंट लग गया तत्काल उसे अस्पताल लेकर जाया गया।
यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबाह से युवक को मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल मुरैना में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है, अंबाह पुलिस मामले की जांच कर रही है।