शहडोल में अचानक बदला मौसम, तेज बारिश-आंधी के बीच गिरी आसमानी बिजली, एक की मौत, एक घायल

Thursday, May 08, 2025-07:34 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : भीषण गर्मी के बीच अचानक शहडोल में मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी के साथ बारिश शुरु हो गई। इसी बीच बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, धनपुरी थाना क्षेत्र के अमरकंटक रोड़ झिल्ली दफाई के पास मोहशीन और इमरान कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ आंधी तूफान चला और आसमान में बिजली कड़कने लगी। गिर रहे पानी से बचने के लिए मोहशीन और इमरान दोनों बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।  तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से मोहशीन की मौत हो गई और इमरान घायल हो गया। घायल इमरान का अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें कि अब तक जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 से अधिक मौतें हो चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News