बुरहानपुर में आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, गांव में फैली सनसनी
Sunday, May 18, 2025-12:07 PM (IST)

बुरहानपुर। (राजू राठौड़): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम गोराडिया में रविवार तड़के 5 बजे एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित खेत में आम के पेड़ से लटका हुआ मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही नावरा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पेड़ से नीचे उतारा गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर भेजा गया।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है। इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है।