नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर से कुछ दूर पेड़ पर लटका मिला शव

Thursday, May 15, 2025-03:25 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव घर से कुछ दूर पेड़ पर लटका मिला है। पत्नी अपने पति के साथ सरवाहीकला गांव में रहती थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों का कहना है कि महिला घर का काम कर रही थी और अचानक लापता हो गई थी।

परिवार वाले उसको खोजने के लिए निकले तो उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। ब्यौहारी थाना पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, स्थानीय लोगों का कहना है कि सीता एक खुशहाल परिवार की सदस्य थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News