Bilaspur Murder Mystery: पूर्व सरपंच की धारदार हथियार से हत्या, पोल्ट्री फार्म के पास मिला लहूलुहान शव

Thursday, Dec 11, 2025-02:17 PM (IST)

बिलासपुर। जिले के सकरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम पंचायत चोर भट्टी खुर्द के पूर्व सरपंच मनबोध यादव की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। गुरुवार सुबह लहूलुहान हालत में उनका शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

रात में स्कूटी से निकले, फिर नहीं लौटे घर

थाना प्रभारी विजय चौधरी के अनुसार, मनबोध यादव बुधवार रात स्कूटी से घर से निकले थे। देर रात तक उनके न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए और खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

गुरुवार तड़के ग्रामीणों ने एक पोल्ट्री फॉर्म के पास खून से सना शव देखने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान पूर्व सरपंच मनबोध यादव के रूप में की।

जगह-जगह खून के धब्बे, संघर्ष के निशान — हत्या की पुष्टि

मौके पर खून के धब्बे, संघर्ष के निशान और शरीर पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान मिले। पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रात के समय पोल्ट्री फॉर्म के आसपास अक्सर शराबियों का जमावड़ा रहता है। पुलिस का शक है कि किसी विवाद या कहासुनी के बाद मनबोध यादव पर हमला किया गया होगा।

कई संदिग्ध हिरासत में, मोबाइल लोकेशन और स्कूटी की जांच जारी

घटना के बाद पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक किसके साथ आखिरी बार देखा गया, स्कूटी कहां गई, मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन क्या थी—इन सभी बिंदुओं पर पुलिस खास ध्यान दे रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

गांव में तनाव, लोग दहशत में

पूर्व सरपंच की हत्या से गांव में शोक और आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार हों और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व सहायता प्रदान की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News