बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर

Sunday, May 11, 2025-01:29 PM (IST)

बुरहानपुर। (राजू राठौड़): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में शनिवार रात 11 बजे कारखेड़ा और ढाबा के बीच भीषण सड़क हादसे में कालापाट निवासी विजय पवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, विजय पवार खकनार से अपने गांव कालापाट लौट रहा था, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत 100 डायल की मदद ली, जिसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर मारने वाला वाहन तेज रफ्तार में था और टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश और दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News