अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे 7 मवेशी कुचले, ग्रामीणों ने आक्रोश में किया चक्काजाम

Friday, Jul 11, 2025-08:31 PM (IST)

गुना (मिसबाह नूर) : गुना जिले की मधुसूदनगढ़ तहसील के ग्राम बारोद में बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठी 6 से 7 मवेशियों को कुचल दिया। इस घटना में 6 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से आक्रोशित हजारों ग्रामीणों ने आज सुबह सड़क पर उतर कर चक्का जाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन ग्रामीण गौशाला निर्माण की अपनी पुरानी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मधुसूदनगढ़ में हजारों की संख्या में आवारा मवेशी सड़कों पर घूमते रहते हैं, जिससे आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। स्थानीय नगर परिषद द्वारा इन मवेशियों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। बारोद के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस वर्षों से वे प्रशासन से गौशाला निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है और ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द मधुसूदनगढ़ में गौशाला का निर्माण करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News