सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या और आत्महत्या की बीच उलझा मामला, जांच में जुटी पुलिस

Friday, Jul 11, 2025-07:52 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर नौगांव थाना क्षेत्र में ग्राम मऊसहानियां में धुबेला म्यूजियम गेट के सामने छतरपुर-नौगांव मार्ग पर शुक्रवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी। यह भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक की हत्या की गई है अथवा उसने आत्महत्या की है।

नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह सिकरवार ने बताया कि मऊसहानियां गांव में धुबेला म्यूजियम गेट के पास सड़क किनारे मिले करीब 40 वर्षीय व्यक्ति के शव के दाहिने हाथ पर राजेश लिखा हुआ है। सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर नौगांव थाना पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नौगांव अस्पताल भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य सुरागों के आधार पर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News