तेंदूपत्ता बीनने गए ग्रामीणों पर जंगली हाथी का हमला, 2 की मौत
Monday, May 19, 2025-01:45 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल में तेंदूपत्ता बीनने गए ग्रामीणों पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। जंगली हाथी के हमले में दो किसानों की मौत हो गई। हाथी के कुचलने से किसान उमेश कोल की मौत हो गई। वहीं घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर एक ग्रामीण महिला का क्षत विक्षत शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि हाथी के हमले से शायद उसकी भी मौत हो गई होगी। मौके पर मौजूद वन अमलाम मामले की पड़ताल कर रहा है।
घटना राजस्व एरिया से लगे वन परिक्षेत्र के गोदावल के कम्पडमेंट नं 117 सारसी बीट के सनौसी जंगली क्षेत्र की बताई जा रही है।किसान पर हाथी का हमला देख अन्य ग्रामीण किसान मौके से बचाकर कर भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि बेकाबू हाथी ने बाइक को भी कुचल दिया। हमला तस्कर और मकना प्रजाति के हाथी ने किया है।
मामले की जानकारी लगने पर मौके पर वन अमला पहुंचा है और मामले की पड़ताल कर रहा है। वन विभाग हमलावर हाथी पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से 11 हाथियों का एक दल, ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा था।