तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी महिला, अचानक जंगली सूअर ने किया हमला

Saturday, May 17, 2025-03:40 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान एक महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. घटना शनिवार सुबह ओबरी जंगल की है. जंगली सूअर के हमले से घायल महिला को इलाज के लिए फौरन ट्रामा सेंटर ले जाया गया है।

बरगवां रेंजर सागर शुक्ला ने बताया कि घायल महिला का नाम वीरमती प्रजापति है. वह माड़ा के ग्राम छतौली की रहने वाली है. तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए ओबरी गांव में अपनी बेटी के घर आई थी.जंगल में तेंदूपता तोड़ने के दौरान अकेला पाकर जंगली सूअर ने महिला पर अचानक हमला कर दिया.

इस हमले में महिला के पेट और पैर में चोट आई है.हालांकि महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास तेंदूपत्ता तोड़ रहे अन्य ग्रामीण भी तत्काल मौके पर पहुंच गए.और समय रहते ट्रामा सेंटर पहुंचने के कारण कारण महिला की जान बच गई. इस घटना के बाद तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल जाने वाले अन्य ग्रामीण दहशत में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News