आटा चक्की की चपेट में आ गई महिला, हुई दर्दनाक मौत
Thursday, Jul 10, 2025-02:36 PM (IST)

मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में नईगढ़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला की आटा चक्की की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। 15 हॉर्स पावर की मोटर के बेल्ट में फंसने से महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे।
कुर्मियान गांव में रामनारायण पटेल आटा चक्की चलाते हैं और उनकी पत्नी भी इस काम में उनकी मदद करती है। बुधवार की शाम को रामनारायण की पत्नी रामरति एक ग्राहक को तेल दे रही थी।
इसी दौरान उसकी साड़ी आटा चक्की के बेल्ट में फंस गई और लोगों के मशीन बंद करने से पहले ही महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। सूचना पर नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।