छतरपुर में ट्रांसपोर्ट नगर में मिली अधेड़ की लाश, फैली सनसनी

Saturday, Jan 18, 2025-10:50 AM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में शुक्रवार की सुबह ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर की बॉडी रिपेयरिंग वर्कशॉप में अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही ओरछा रोड़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चूंकि मृतक के दोनों पैर टूटे हुए तथा शरीर पर चोट के निशान मिले हैं इसलिए मृतक के भाई को हत्या किए जाने का संदेह है। ओरछा रोड़ थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित मस्तान बॉडी रिपेयरिंग वर्कशॉप में अधेड़ का शव मिलने की सूचना मिली थी। 

मृतक की पहचान ताज कॉलोनी के खटक्याना मोहल्ला निवासी मूलचंद कुशवाहा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण सामने आएंगे। वहीं मृतक के भाई संतोष कुशवाहा का आरोप है कि मूलचंद्र के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है, जिस कारण से उसकी मौत हो गई। 

PunjabKesariसंतोष ने बताया कि मूलचंद के दोनों पैर टूटे हुए मिले हैं, साथ ही उसकी पीठ पर चोट के निशान हैं। जिससे प्रतीत हो रहा है कि किसी ने उसे पीट-पीटकर मार डाला है। हालांकि संतोष ने किसी से बुराई अथवा रंजिश होने की बात से इंकार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News