शहडोल में संदिग्ध परिस्थिति में महिला का घर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Saturday, Jan 25, 2025-12:35 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का घर में शव मिला है, 45 वर्षीय पिंकी चौरसिया की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी यह घटना शनिवार की है। महिला के पति विपिन चौरसिया मार्निंग वॉक के लिए घर से बाहर गए थे। जब लौट कर आए तो पत्नी पिंकी का घर में शव मिला।

PunjabKesariमहिला अपनी बच्ची के साथ घर पर अकेली थी। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस और FSL की टीम पहुंच गई थी, यह घटना वार्ड नंबर 28 की है। कोतवाली थाना पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है, सीसीटीवी कैमरे भी चेक किया जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News