दमोह में लापता युवक का पेड़ पर मिला शव, फैली सनसनी

Monday, Dec 02, 2024-10:51 PM (IST)

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक लापता युवक का शव पेड़ पर मिला है, ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और इस पूरे मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के सनकुइया गांव में एक पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी। 

इस घटना की सूचना पर हटा थाना के थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतर गया। मृतक की पहचान जागेश्वर अठ्या के रूप में हुई है। युवक अपने घर से रविवार से गायब था, परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News