एक ही परिवार के तीन 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, इलाके में पसरा मातम

Friday, Sep 29, 2023-06:00 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : डबरा के करहिया थाना क्षेत्र में पंचायत द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। तीनों रिश्ते में भाई लगते हैं और बघेल समाज के हैं। एक साथ तीन मौतों से पूरे परिवार सहित क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है। पुलिस शव का पीएम कराने की बात कह रही है।

आपको बता दें कि ग्राम करहिया में पंचायत द्वारा तालाब का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें इस समय पानी भरा हुआ है। पास में ही बघेल समाज का परिवार निवास करता है। आज सुमित पुत्र राकेश बघेल, आदित्य पुत्र सुनील बघेल, मंकू पुत्र जूड़ा बघेल उम्र क्रमशः 10, 9, 8 वर्ष खेलते खेलते तालाब के पास पहुंच गए और गहरे पानी में चले गए। आसपास के लोगों ने देखा तो वह तालाब की ओर दौड़े पर तब तक तीनों बच्चे डूब चुके थे। उन्हें बाहर निकालते तब तक काफी देर हो चुकी थी जब उनको बाहर निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी।

बता दें कि तीनों मृतक बच्चे आपस में चचेरे भाई हैं और उनके पिता आपस में सगे भाई हैं। एक साथ तीन मौतों से पूरे परिवार में गमगीन माहौल बना हुआ है। फिलहाल प्राथमिक तौर पर चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है।

मामले की जानकारी लगते ही काफी बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी तालाब के किनारे लग गई।बताया जा रहा है कि पहले एक बालक डूबा तो दूसरे भाई उसे बचाने के तालाब की तरफ़ बढ़ते चले गये और हादसे का शिकार हो गये। बाद में पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए मामले में मर्ग क़ायम कर शवों का पीएम कराया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News