इकबाल सिंह बैंस के करीबी राजेश शर्मा की बेनामी संपत्ति के पीछे कौन? दीपक जोशी ने PM मोदी से की CBI जांच की मांग

Monday, Jan 06, 2025-01:07 PM (IST)

भोपाल : पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के करीबी रियल एस्टेट कारोबारी राजेश शर्मा के यहां आयकर विभाग के छापेमारी में अटैच संपत्ति के पीछे किन किन रसूखदारों का धन है, पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने इसकी जांच CBI से करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। दीपक जोशी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र यह मांग की है कि पिछले दिनों भोपाल में IT छापेमारी में पकड़ी गई करोड़ों की बेनामी संपत्ति किसकी है और उसमें किसका इन्वेस्टमेंट है। इसकी जांच CBI से कराई जाए जिससे कि इन वाइट कॉलर लोगों का पर्दाफाश हो और जनता में सख्त मैसेज जाए।

दीपक जोशी ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में कई रसूखदार और बड़े अधिकारी शामिल हो सकते हैं, जो अपने पद का दुरुपयोग कर जनता के धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के बिना सच्चाई सामने नहीं आ सकती। इस तरह के मामलों से जनता के बीच गलत संदेश जाता है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि पूर्व CS इकबाल सिंह बैंस के निवास तक डबल लाइन पक्की कंक्रीट सड़क का निर्माण किन नियमों और किस बजट के तहत बनाई गई है। इस पर भी पारदर्शिता के लिए उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News