दिल्ली की जीत का छत्तीसगढ़ में जश्न, BJP नेताओं ने बांटी मिठाइयां, जमकर चले पटाखें और आतिशबाजी

Saturday, Feb 08, 2025-05:32 PM (IST)

अंबिकापुर (सोनू केदार) : दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर अंबिकापुर में जश्न का माहौल रहा। भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में घड़ी चौक पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर और आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई।

PunjabKesari

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एक "जालसाजी व्यक्ति" को सत्ता से बाहर कर दिया है, जिसने जनता को भ्रम में डालकर अपना वर्चस्व कायम किया था। लेकिन अब दिल्ली ने विकास के पक्ष में वोट देकर भाजपा को जिताया है, जिसका असर अंबिकापुर के नगरीय निकाय चुनाव में भी देखने को मिलेगा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और भाजपा सरकार के विकास कार्यों का परिणाम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इसी ऊर्जा और जोश के साथ अंबिकापुर नगर निकाय चुनाव में भी जीत सुनिश्चित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News