ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हुए हमले के विरोध में MP में प्रदर्शन, पाकिस्तान का जलाया पुतला

Tuesday, Jan 07, 2020-12:28 PM (IST)

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): पिछले दिनों पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुई घटना का पूरे देश में जमकर विरोध किया जा रहा है। इसी विरोध के चलते एमपी के विदिशा में भी मुस्लिम युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की।

PunjabKesari

इस प्रदर्शन में शामिल हिंदू-मुस्लिमों ने ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हुए हमले को लेकर जोरदार नारेबाजी कर पाकिस्तान का विरोध जताया। इसके अलावा भारत सरकार से कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने की मांग की।

PunjabKesari

इस प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के युवा नेता चौधरी मुशाहिद अली ने कहा कि ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर भीड़ द्वारा हमला किया जाना कायराना हरकत है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने के लिए दबाव बनाने की मांग की। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से चौधरी मुवस्सर अली, चौधरी फरहत अली, सोहिल अहमद बबलू शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News