ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हुए हमले के विरोध में MP में प्रदर्शन, पाकिस्तान का जलाया पुतला
Tuesday, Jan 07, 2020-12:28 PM (IST)

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): पिछले दिनों पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुई घटना का पूरे देश में जमकर विरोध किया जा रहा है। इसी विरोध के चलते एमपी के विदिशा में भी मुस्लिम युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन में शामिल हिंदू-मुस्लिमों ने ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हुए हमले को लेकर जोरदार नारेबाजी कर पाकिस्तान का विरोध जताया। इसके अलावा भारत सरकार से कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने की मांग की।
इस प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के युवा नेता चौधरी मुशाहिद अली ने कहा कि ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर भीड़ द्वारा हमला किया जाना कायराना हरकत है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने के लिए दबाव बनाने की मांग की। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से चौधरी मुवस्सर अली, चौधरी फरहत अली, सोहिल अहमद बबलू शामिल थे।