इंदौर में डेंगू का कहर! स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुरू किया जागरूकता अभियान

Wednesday, Sep 04, 2024-06:11 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता भी बढ़ती जा रही है,जिसके बाद अब विभाग के द्वारा समय-समय पर मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक पूरे इंदौर जिले में लगभग 298 डेंगू के मरीज मिले हैं, जिसमें से फिलहाल एक्टिव पेशेंट 12 हैं।

PunjabKesariउन्होंने यह भी बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर पानी में ही पनपता है जिसके लिए जरूरी है की पानी को हमेशा ढक कर रखे एवं ज्यादा दिन तक पानी स्टोर ना करें इसके अलावा आसपास बारिश का पानी इकठ्ठा भी ना होने दें,और साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखें फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निचली बस्तियों में पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रही है और साफ़-सफाई के लिए प्रेरित भी कर रही है ,इसके अलावा फोगिंग मशीन से छिड़काव भी किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News