डिप्टी जेलर ने नाबालिग को अपहरण कर होटल में बनाया बंधक, मामला दर्ज

Thursday, May 01, 2025-06:25 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल शहर के दिल कहे जाने वाले गांधी चौक पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कोतवाली पुलिस ने नामी होटल में अचानक दबिश दी और वहां से एक नाबालिग को बरामद किया। आरोप है कि बुढार डिप्टी जेलर नाबालिग को अपरहण कर होटल के कमरे में बंधक बनाया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने डिप्टी जेलर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। फिलहाल डिप्टी जेलर विकास सिंह फरार है।

PunjabKesari

शहडोल कोतवाली अंतर्गत गांधी चौक पर स्थित होटल कृष्णा में कोतवाली पुलिस ने दबिश दिया तो चौंकाने वाला मामला सामने आया, होटल कृष्णा में एक 17 साल की लड़की को बुढार जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर विकास सिंह द्वारा नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाने का मामला सामने आया,जिस पर कोतवाली पुलिस ने विकास सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु की। फिलहाल आरोपी विकास सिंह पुलिस गिरफ्त से कोसो दूर है। 

PunjabKesari

शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात एक नाबालिग लड़की कहीं जा रही थी, तभी वहां से गुजर रहे विकास सिंह उसे लिफ्ट देने के बहाने होटल कृष्णा ले आए जहां उसे एक कमरे में बंधक बना लिया, पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाबालिग को विकास सिंह के चंगुल से मुक्त कराया तब तक विकास सिंह मौके से फरार हो चुके थे। पीड़ित नाबालिग के शिकायत पर पुलिस ने डिप्टी जेलर विकास सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News