नाइट कल्चर पर रोक के बाद भी इंदौर में खुले रहे बाजार, रात 11 बजे खुद सड़कों पर उतरे अधिकारी

Saturday, Jul 13, 2024-01:29 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मंशा अनुसार कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह ने बड़ा फ़ैसला लिया है। रात्रिकालीन बाज़ार और दुकानें खोले जाने के आदेश को निरस्त कर दिया। इसके पूर्व 13 सितंबर 2023 को जारी हुए आदेश के मुताबिक, इंदौर के निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक के बीआरटीएस के आसपास 100 मीटर के दायरे में दुकान 24 घंटे खुली रख सकते थे। जिसके लिए निर्धारित परमिशन एवं मापदंड का पूरा होना जरूरी था।

PunjabKesari

वही झोंन 2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रात 11 बजे कलेक्टर, डीसीपी सहित तीन थानों के बल के साथ पुलिस महकमा विजय नगर, लसूड़िया और एमआईजी थाना क्षेत्र में सभी दुकान बंद करवाने के लिए निकले और यह अलाउंस मेन्ट किया गया कि रात 11 बजे तक अपनी दुकान बंद कर दे नही तो कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News