विकास कार्य कछुआ चाल पर, भड़की मंत्री

8/5/2018 6:30:45 PM

ग्वालियर : नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने ग्वालियर में अमृत परियोजना और स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अमृत योजना सहित अन्य योजनाओं के कार्यों की गति धीमी देखकर अफसरों को जमकर लताड़ लगाई और निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई की जाए। नगर निगम के बाल भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि शहर विकास कार्यो में पिछड़ रहा है, जो स्वीकार नहीं है कामों में तेजी लाएं और जो काम शुरू नहीं हुए उन्हें शुरू करें। अमृत योजना सहित अन्य योजनाओं के कार्यों की गति धीमी देखकर नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने अफसरों को जमकर लताड़ लगाई।

PunjabKesari

बैठक में यह भी कहा कि शासन द्वारा अमृत परियोजना के तहत ग्वालियर में सीवर एवं पानी की लाइन, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं उद्यानों के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई है। इस परियोजना को पूर्ण करने के लिये भी समय-सीमा निर्धारित की गई है, लेकिन अभी तक कोई भी काम पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा की सभी कामों में तेजी लाएं। मंत्री ने कहा कि यदि ठेकेदार काम में देरी करता हैब्यो दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News