डंपर ने ऑटो को मारी जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 की मौत

Wednesday, May 24, 2023-12:20 PM (IST)

देवास (ऐहतेशाम कुरेशी) : देवास में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग एक लोडिंग ऑटो में बैठे थे जिसे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में डंपर चालक समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के इंदौर-भोपाल बायपास मार्ग पर हुआ।

बताया जा रहा है कि लोडिंग ऑटो में एक ही परिवार के चार लोग बैठे थे जिनमें एक महिला और उसके 3 और 2 साल के मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि डंपर चालक की घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। दुर्घटना में महिला का पति सूरज और ऑटो चालक बब्लू सिंह घायल हुए हैं। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News