26 जनवरी की परेड में पहली बार शामिल होगी धनुष तोप, जानिए इसकी खासियत

1/4/2020 4:48:36 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): इस बार 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में पहली बार जबलपुर की धनुष तोप को शामिल किया जाएगा। जीसीएफ में बनी 155 एमएम धनुष तोप को सेना के हवाले किया गया। इस स्वदेशी तोप का पहली बार प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि, जबलपुर से देश की सीमा की सुरक्षा के लिए पहले भी 6 तोपे पहले ही सौंपी जा चुकी है। 

PunjabKesari

तेज गरमी या हवा का नहीं होता असर
स्वदेशी धनुष तोप की खासियत है कि इस पर तेज गर्मी में तपती रेतीली और तेज ठंड में बर्फीली वादियों में ले जाकर सैन्य परीक्षण किया गया था। इसके अलावा यह तोप लगातार फायर करने में सक्षम है। यह एक ऐसी कम्प्यूटरीकृत गन है, जो हर मौसम में 38 किमी तक लक्ष्य साधकर अचूक हमला करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News