महू बवाल पर DIG बोले- मस्जिद पर सुतली बम फेंकने के कोई सबूत नहीं मिले, हुड़दंगियों पर होगी रासुका की कार्रवाई
Tuesday, Mar 11, 2025-06:48 PM (IST)

इंदौर/महू (सचिन बहरानी) : भारत- न्यूज़ीलैंड के बीच हुए क्रिकेट मैच की शानदार जीत के जश्न रैली में बवाल के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद मामले में अभी तक 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। वही 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं अब तक 13 हुड़दंगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में डीआईजी निमिष अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अभी तक मस्जिद पर सुतली बम फेंकने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
डीआईजी निमिष अग्रवाल ने बताया कि भारत की जीत की जश्न रैली में हुए विवाद के बाद अब तक कुल 50 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। अब तक 13 हुड़दंगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुछ हुड़दंगियों पर रासुका की कार्रवाई भी की जा सकती है।
डीआईजी ने बताया कि मस्जिद में सुतली बम फेंकने के कोई सबूत अभी तक नहीं मिले हैं। डीआईजी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से 8 एफआईआर दर्ज की है।
डीआईजी ने बताया मुख्य कारण यही सामने आया है कि जमा मस्जिद के सामने निकले जुलूस के दौरान तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी। इतने सारे पत्थर एक साथ उपलब्ध होना क्या यह पूरी प्लान था के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की विवेचना जारी है।