दिग्विजय बोले- MP में बीजेपी के नेतृत्व निकम्मा है, तभी बार बार अमित शाह यहां आ रहे, मणिपुर मामले पर भी साधा निशाना

Sunday, Jul 30, 2023-12:19 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह देर शाम इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बीजेपी से देशभक्ति होने का प्रमाण नहीं चाहिए। प्रदेश में बीजेपी का नेतृत्व इतना कमजोर और निकम्मा है, कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कमान संभालना पड़ रहा है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, Digvijay Singh, Congress, Kailash Vijayvargiya

मणिपुर की घटना को लेकर दिग्विजय ने कहा, कि 3 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। ये डबल इंजन सरकार की विफलता का प्रमाण है। वहीं दूसरी ओर कैलाश विजयवर्गीय को महासचिव बनने पर दिग्विजय सिंह ने शुभकामनाएं भी दीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News